24 News Udpate निंबाहेडा कविता पारख :- VRR मित्र मंडल व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आगामी 4 अगस्त को हम सबके प्रिय रहे दिवगंत भाइयों स्व. श्री विकास जी गौड़, श्री राहुल जी टांक, श्री रमेश जी धाकड़ की सप्तमी (सातवी) पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि स्वरुप विशाल रक्तदान शिविर प्रस्तावित हे कि इसके निमित्त आह VRR मित्र मंडल व ABVP द्वारा बैठक का आयोजन कि गई जिसमें रक्तदान शिविर की रूपरेखा पर चर्चा हुई जिसमें अधिक से अधिक रक्तदान हेतु सभी मित्र जागरूक अभियान चलाएं
जनसंपर्क व सूचना – संचार माध्यमिक द्वारा अधिक से अधिक रक्तदान हेतु प्रचार – प्रसार किया जाए सभी मित्रों को शिविर संबंधी विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी दी गई l
सभी सामाजिक संगठनों के सहयोग के इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ऐतिहासिक रक्तदान हो जिससे तीनों दिवंगत भाइयों की स्मृति में हमारे द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंदों के काम आए लोगों की जिंदगी बचाए

