Site icon 24 News Update

सगस जी बावजी जन्मोत्सव : विशाल रक्तदान शिविर आज, 400 यूनिट का लक्ष्य

Advertisements

24 News Update उदयपुर। श्री श्री 1008 श्री सगस जी बावजी राज का जन्मोत्सव 1 अगस्त को मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में 18 जुलाई शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर जनकल्याण की भावना से आयोजित किया गया है। सगस जी बावजी मंदिर, सर्वऋतु विलास, उदयपुर के पुजारी प्रकाश दशोरा ने बताया कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं सरल ब्लड बैंक के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे तक मंदिर प्रांगण, सर्वऋतु विलास में किया जाएगा। रक्तदान शिविर का आयोजन श्री सगस जी बावजी भक्त मंडल सर्वऋतु विलास एवं युवा रक्तदाता वाहिनी के सानिध्य में संपन्न होगा।
इसके साथ ही शुक्रवार को सावन माह के अनुरूप बावजी का पारंपारिक बाल रूप श्रृंगार धारण कराया जाएगा। रक्तदान शिविर में करीब 400 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। सगस जी बावजी भक्त मंडल सर्वऋतु विलास के सदस्य इस लक्ष्य को पूरा करने में लगे हुए हैं। सभी बावजी के भक्तों से अपील की गई है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देवे।

Exit mobile version