Site icon 24 News Update

विश्व बन्धुत्व दिवस पर विशाल रक्तदान अभियान: उदयपुर में 23 अगस्त को होगा आयोजन

Advertisements

24 News update उदयपुर। ब्रह्माकुमारीज संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी जी की 18वीं पुण्य स्मृति पर ब्रह्माकुमारीज पूरे विश्व में विश्व बन्धुत्व दिवस के रूप में आयोजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में ब्रह्माकुमारीज प्रतापनगर, उदयपुर द्वारा शनिवार 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे से ज्ञान योग अनुभूति भवन, प्रतापनगर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रक्तदान महाराणा भूपाल अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम की मौजूदगी में किया जाएगा।
ब्रह्माकुमारीज के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत यह अभियान 22 से 25 अगस्त तक भारत व नेपाल के हजारों सेवा केंद्रों पर एक साथ चलाया जा रहा है। इस दौरान एक लाख से अधिक यूनिट रक्तदान एकत्र करने का संकल्प लिया गया है। अभियान में युवा वर्ग, शैक्षणिक संस्थान, सामाजिक संगठन, ब्लड बैंक, अस्पताल, प्रशासनिक एवं सुरक्षा विभाग सहित बड़ी संख्या में जागरूक नागरिक भाग ले रहे हैं। प्रत्येक शिविर का उद्देश्य केवल रक्त एकत्र करना नहीं, बल्कि समाज में मानवता, एकता और करूणा जैसे मूल्यों को जागृत करना भी है। इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में ब्रह्माकुमारीज प्रतापनगर उदयपुर की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी ने कहा कि “रक्तदान केवल दान नहीं, यह जीवनदान और मूल्यों का उत्सव है। इस सेवा अभियान के माध्यम से हम समाज को एक सकारात्मक संदेश देना चाहते हैं।”
दीदी ने बताया कि 18 से 65 वर्ष तक की आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति इस रक्तदान शिविर में भाग ले सकता है। इस कार्यक्रम के लिए शहर एवं आसपास के गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया जा रहा है और स्थानीय लोगों का उत्साहजनक सहयोग मिल रहा है।

Exit mobile version