Advertisements
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। विश्वनाथ काबरा उम्र 78 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा के गुरुवार प्रातः निधन होने पर परिजनों ने लायंस क्लब निंबाहेड़ा के माध्यम से नेत्रदान करवाया। यह क्लब का 439वां ने नेत्रदान है।
लायंस के आईडोनेशन चेयरमेन डॉ जेएम जैन ने नेत्रदान के महायज्ञ में मृतक के शल्य क्रिया द्वारा नेत्र उत्सारित कर प्रत्यारोपण हेतु नीमच गोमाबाई नेत्रालय भिजवा दिए। उक्त नेत्रों से अंधत्व से ग्रसित दो व्यक्तियों को नेत्र ज्योति मिल जाएगी। राष्ट्रीय निवारण कार्यक्रम के तहत क्लब ने लंबे अर्से से सेवाएं प्रदान कर अलग पहचान कायम की है। परिजन सुनील, राकेश एवं संजय काबरा में दुखद घड़ी में नेत्रदान करवा कर पुनीत एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य किया है। इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष राजकुमार रायपुरिया, विजय आगार, ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

