24 न्यूज अपडेट. जयपुर। राजस्थान से राज्य सभा की एक सीट के लिये हो रहे उप निर्वाचन के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री रवनीत सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उम्मीदवार श्री सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर श्री महावीर प्रसाद शर्मा को नामांकन पत्र के चार सैट प्रस्तुत किये। श्री सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी और श्री प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री श्री जोगाराम पटेल मौजूद थे। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने उम्मीदवार को शपथ दिलायी।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से प्रतिस्थापन उम्मीदवार के रूप में श्री सुनील कोठारी ने भी राज्यसभा उप निर्वाचन के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि राज्य में राज्य सभा की एक सीट के लिये हो रहे उप निर्वाचन में नामांकन पत्र दाखिल करने की बुधवार को अंतिम दिनांक तक तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। शनिवार 17 अगस्त को निर्दलीय बबीता बाघवानी ने भी राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। गुरुवार 22 अगस्त को मध्यान्ह पश्चात 1.30 बजे विधान सभा भवन स्थित कक्ष संख्या 751 में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेंगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.