Site icon 24 News Update

राज्यपाल कटारिया ने परिजनों को दी खुशखबरी, शुक्रवार होगी सुरेश की वतन वापसी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने की ढाई लाख की आर्थिक मदद, उसके बाद वतन वापसी की राह हुई आसान

Advertisements


24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। बुधवार का दिन सऊदी अरब के रियाद में फंसे पीडि़त युवक सुरेश कुमार जटिया के परिवार के लिए खुशी का दिन रहा। दोपहर में अचानक पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने परिजनों को फोन कर बधाई देते हुए सबसे पहले सूचना दी कि अब आप चिंता नहीं करें शुक्रवार को आपका बेटा सुरेश घर पहुंच जाएगा। राज्यपाल कटारिया से सुरेश के आने की जानकारी मिलते ही खुशी से पीडि़त की मां और परिजन भावुक हो गए। राज्यपाल कटारिया ने वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के प्रयास और की गई आर्थिक मदद , रियाद स्थित भारतीय दूतावास के राजदूत सुहेल एजाज खान, सचिव बी एस मीना और एसएसवीएफ इंडिया के चेयरमैन तथा पूर्व आईएफएस समाजसेवी विवेक जैफ,पासपोर्ट सेवा के पूर्व प्रभारी समाजसेवी एल डी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश गर्ग के भी अहम योगदान की सराहना की।  एसएसवीएफ़ इंडिया के चेयरमैन व विदेश मंत्रालय के पूर्व निदेशक विवेक जैफ और पासपोर्ट सेवा के पूर्व प्रभारी एल डी शर्मा लगातार रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। समाजसेवी चंद्रप्रकाश मादरेचा, समाजसेवी राजेंद्र सिंह समीजा आदि ने भी आर्थिक मदद की।

Exit mobile version