Site icon 24 News Update

वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने पीड़ित परिवार को दिए ढाई लाख रुपए और हर संभव मदद का दिया भरोसा

Advertisements

जल्द होगी सात समंदर पार अरब देश में फंसे युवक की वतन वापसी – विधायक डांगी

रविवार को पीड़ित युवक सुरेश के परिजन वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के डबोक स्थित कार्यालय पर मिले, और विधायक उदयलाल डांगी ने रियाद में फंसे विधानसभा क्षेत्र के युवक और उसके परिवार के प्रति मानवीय संवेदना प्रकट की और तत्काल ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को दी और भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही सुरेश की वतन वापसी होगी।आवश्यकता पड़ी तो पुनः विदेश मंत्रालय और दूतावास बात करेंगे ,पीड़ित परिवार को विधायक उदयलाल डांगी द्वारा दी गई ,आर्थिक सहायता के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष व समाजसेवी देवीलाल सालवी व पासपोर्ट सेवा के पूर्व प्रभारी एल डी शर्मा भी उपस्थित रहे,

उल्लेखनीय है कि विधायक उदयलाल डांगी और मेयर चंद्रसिंह कोठारी ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को मामले से अवगत कराया और पीड़ित परिवार को राहत दिलाने हेतु आग्रह किया, जिस पर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों और विदेश मंत्रालय के पूर्व निदेशक विवेक जैफ से इस संबंध में वार्ता की है साथ ही विधायक उदयलाल डांगी ने भी परिजनों की मोजुदगी में रियाद स्थित भारतीय दूतावास में अधिकारी बी एस मीना से वार्ता कर कहा कि वे इस संबंध में आर्थिक मदद सहित हरसंभव सहायता करेंगे।दूतावास कार्यवाही कर शीघ्र ही वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के पीड़ित युवक को स्वदेश भेजेंगे,
विधायक उदयलाल डांगी के डबोक स्थित कार्यालय पर पीड़ित के परिजन भावुक हो गए और आंखों से आंसू छलक पड़े। जिस पर विधायक डांगी ने कहा कि
विदेश मंत्रालय के पूर्व निदेशक विवेक जैफ और पासपोर्ट सेवा के पूर्व प्रभारी एल डी शर्मा लगातार रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
इस मामले में जयपुर जाकर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीलाल सालवी और पासपोर्ट सेवा के पूर्व प्रभारी एल डी शर्मा , विदेश मंत्रालय के पूर्व निदेशक विवेक जैफ से मिलकर मामले में उच्च स्तर पर मदद हेतु भी मिलेंगे।

Exit mobile version