Advertisements
- रविवार को राज्यपाल कटारिया करेंगे हरिदासजी की मंगरी से पिछोला रिंग रोड़ लिंक रोड़ का लोकार्पण और दूधतलार्ई भी जाकर जिप लाईन का शुभारंभ
24 News Update उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया द्वारा रविवार को किए जाने दो कामों के उद्घाटनों का मौका देखा और यूडीए के अधिकारियों से चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए।
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया रविवार को हरिदासजी की मंगरी से पिछोला रिंग रोड़ लिंक को जोड़ते हुए बनाई गई सडक़ का लोकार्पण करेंगे। लोकापर्ण के बाद वहां पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके बाद माणिक्यलाल वर्मा पार्क दूधतलाई पर जिप लाईन का भी राज्यपाल कटारिया शुभारंभ करेंगे। इन दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शहर विधायक ताराचंद जैन सुबह हरिदासजी की मंगरी पहुँचे और वहां पर होटल ट्राईडेंट पास होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही विधायक ने दूधतलार्ई भी जाकर जिप लाईन का मौका देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान यूडीए आयुक्त राहुल जैन, मण्डल अध्यक्ष रणजीत ङ्क्षसह दिग्पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश वैष्णव, निवर्तमान पार्षद महेन्द्र भगोरा, मदन दवे सहित यूडीए के अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

