24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. उदयपुर एनिमल फीड (हैप्पी एंड चॉइस वेलफ़ेयर सोसायटी) संस्था द्वारा आयोजित गौ स्नेह पात्र एवं पक्षी दाना अभियान का शुभारंभ राजस्थान राज्य के पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान केबिनेट मंत्री श्री ज़ोराराम जी कुमावत के साथ किया गया
उदयपुर एनिमल फीड की संस्थापक डिंपल भावसार ने बताया कि १०० फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में आयोजित कार्यक्रम 101 गौ स्नेह पात्र एवं पक्षी दाना अभियान का शुभारंभ किया गया ।।
विशिष्ट अतिथि में ज़िला महामंत्री भाजपा गजपाल सिंह राठौड़, प्रताप सिंह जी , जसोदा जी , सुधीर जी कुमावत उपस्थित थे
सयुक्त उपनिदेशक पशुपालन डॉ. शरद जी अरोड़ा, सयुक् उप निदेशक जयपुर शक्ति सिंह जी साथ ही अन्य पशुपालन विभाग से मोजूद रहे।।
संस्थापक रवि भावसार ने बताया गौ स्नेह पात्र – उदयपुर एनिमल फीड की अनूठी पहल
हर रोज़ हजारों गौ माता कचरे में खाना ढूंढने को मजबूर होती हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य और जीवन संकट में पड़ जाता है। उदयपुर एनिमल फीड संस्था ने इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए ‘गौ स्नेह पात्र’ पहल शुरू की है।
यह पहल शहर की अलग-अलग कॉलोनियों में गौ स्नेह पात्र (विशेष पात्र) स्थापित कर, गौ माता तक पौष्टिक और स्वच्छ खाना पहुँचाने का एक प्रयास है। इन पात्रों में सिर्फ रोटी और चारा डालने की अपील की जाती है ताकि गौ माता को सही पोषण मिल सके।
आप सभी से निवेदन है कि इस नेक कार्य में सहयोग करें। अपने घर की बची रोटियाँ और चारा इन पात्रों में डालकर, गौ माता के जीवन को बेहतर बनाने में योगदान दें।
यह पहल न केवल गौ माता की भूख मिटाने का प्रयास है, बल्कि उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी और प्रेम को दर्शाती है।
साथ मिलकर हम गौ माता का जीवन खुशहाल बना सकते हैं। आइए, इस पहल को सफल बनाएं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.