Site icon 24 News Update

राजकुमार रोत का कंटीला वार- उदयपुर सांसद रावत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, बुखार आएगा तो बीएपी को कहेंगे जिम्मेदार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। अब यही देखना बाकी रह गया था। सांसद कानून बनाने का काम छोड़ कर फेसबुक व यू ट्यूब पर एक दूसरे से अतार्किंक मुद्दों पर नोंकझोक कर रहे हैं। इससे दोनों पक्षों की बोद्धिक क्षमता की पोल खुल रही है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने उदयपुर सांसद की टिप्पणी पर कटीला वार किया है। गोगुंदा के आदमखोर पेंथर पर राजनीतिक रस्साकशी चल रही है। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने आज आदमखोर लेपर्ड और बाप पार्टी को जोड़कर सोशल मीडिया पर तीर चलाए थे जिसका जवाब आ गया है। सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि रावत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। अगर बुखार भी आ जाए तो वे इसके लिए बाप पार्टी को जिम्मेदार ठहराएंगे। बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से बाप पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने सांसद मन्नालाल की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि सांसद मन्नालाल का मानसिक संतुलन इस कदर बिगड़ चुका है कि अगर उन्हें बुखार भी आ जाए तो वे इसके लिए बाप पार्टी को जिम्मेदार ठहराएंगे। राजकुमार ने वीडियो बयान जारी कर कहा कि गोगुंदा में आदमखोर लेपर्ड लगातार इंसान और पशुओं को अपना शिकार बना रहा है। वहीं, भाजपा के नेता अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते हुए गंदी राजनीति करने पर तुले हुए हैं। रोत ने कहा कि गोगुंदा में आदमखोर लेपर्ड से ग्रामीणों को बचाने के कार्य में लगे बाप पार्टी के 16 कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को सजग करने के लिए एक छोटे रास्ते पर अपना प्रदर्शन किया था, लेकिन बीजेपी ने उन्हें भी नहीं बख्शा। आपको याद दिला दें कि सांसद मन्नालाल रावत ने फेसबुक पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि आदमखोर लेपर्ड कहीं बाप पार्टी ने राजनीतिक हथियार के रूप में तो जंगल में नहीं भेजे हैं।

Exit mobile version