विकास छोड़ अराजकता की राजनीति पर उतरे बाप सांसद-विधायक : भाजपा
उदयपुर, 29 दिसंबर।
डूंगरपुर जिले के जिला परिषद सभागार में आयोजित दिशा की बैठक के दौरान भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के सांसद रामकुमार रोत एवं विधायक उमेश मीणा द्वारा कथित रूप से किए गए दुर्व्यवहार, धमकी और मारपीट की कोशिश को लेकर भाजपा उदयपुर शहर व देहात जिला संगठन ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। भाजपा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर दोनों जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि दिशा बैठक में सह-अध्यक्ष के रूप में सांसद डॉ. मन्नालाल रावत केंद्र एवं राज्य सरकार की 101 जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की मांग कर रहे थे। इसी दौरान बाप पार्टी के सांसद रामकुमार रोत ने बैठक को जानबूझकर मुद्दे से भटकाने का प्रयास किया और विकास संबंधी चर्चा को बाधित करते हुए मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दीं।
राठौड़ ने आरोप लगाया कि सांसद रोत का आक्रामक व्यवहार यह दर्शाता है कि वे मेवाड़-बागड़ क्षेत्र के आदिवासियों के वास्तविक विकास के प्रति गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का ऐसा आचरण लोकतांत्रिक व्यवस्था और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रतिकूल है।
भाजपा देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार विकास के एजेंडे पर निरंतर कार्य कर रही है। जनजाति बहुल क्षेत्रों में विकास की नई उम्मीद जगी है, जो बाप पार्टी के नेताओं को असहज कर रही है। इसी हताशा और कुंठा का परिणाम बैठक में सामने आया अनुचित व्यवहार है।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मंचों पर हिंसा और धमकी की कोई जगह नहीं है तथा दोषी जनप्रतिनिधियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पंकज बोराणा, देवी लाल सालवी, देहात महामंत्री कन्हैयालाल मीणा, ललित सिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, रोशन सुथार, घनश्याम मेनारिया, जिला मंत्री अमित कलाल, संजय मेहता सहित पार्टी पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में बाप पार्टी के जनप्रतिनिधियों के आचरण की निंदा करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग दोहराई।

