24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात से सटे रतनपुर बॉर्डर पर कंटेनर और आयशर ट्रक को पकड़ा जिसमें गीली लकड़ी भरी हुई थी। बताया गया कि यह तस्करी कर गुजरात ले जा रही थी। इन दोनों की कीमत करीब 35 लाख रुपए है। वन विभाग की ओर से अब दोनों से जुर्माना की कार्रवाई की गई है। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि चौरासी विधानसभा चुनावों की आचार संहिता के तहत गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक आइसर ट्रक ओर एक कंटेनर को रूकवाया। कंटेनर ड्राइवर बालकिशन निवासी टीपी नगर जयपुर और ट्रक ड्राइवर सुरेश मीणा निवासी वल्लभ नगर उदयपुर बताया। तलाशी में अंदर पंचमेल की गीली लकड़ी भरी हुई मिली। लकड़ी परिवहन को लेकर दोनों के पास कोई कागजात नहीं थे। जिस पर पुलिस ने कंटेनर ओर ट्रक को जब्त कर लिया। दोनों गाड़ियों के साथ लकड़ी की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई की सूचना वन विभाग को दी है। जिस पर वन विभाग की ओर से जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।
रतनपुर बॉर्डर पर 35 लाख की गीली लकड़ी से भरे 2 ट्रक पकड़े

Advertisements
