Site icon 24 News Update

6 लाख रुपए की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:लकड़ियों की आड़ में हो रही थी तस्करी, पुलिस ने ट्रक किया जब्त

Advertisements

डूंगरपुर । डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एक ट्रक से 6 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। बबूल की लकड़ियों की आड़ में शराब की गुजरात तस्करी हो रही थी। पुलिस ने शराब से भरे ट्रक के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बिछीवाड़ा थाना एसआई अब्दुल मुनाफ ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान उदयपुर की ओर से एक गुजरात नंबर का आइसर ट्रक आते हुए नजर आया। ट्रक को रुकवाकर ड्राइवर भानू प्रकाश प्रजापति (38) पुत्र कृष्ण गोपाल प्रजापति निवासी रामनगर थाना भवानीमंडी झालावाड़ हाल सुंदरवास थाना प्रतापनगर उदयपुर से पूछताछ की। आरोपी ने ट्रक में बबूल की लकड़ी भरी होना बताया। तलाशी में बबूल की लकड़ी के नीचे एक लोहे के एंगल के साथ प्लाई का बॉक्स बना हुआ था। जिसके नीचे शराब की पेटियां भरी हुई मिली। पुलिस ने ट्रक से विभिन्न ब्रांड की 150 पेटी शराब बरामद की हैं। जिसकी बाजार कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version