Site icon 24 News Update

रतनपुर बॉर्डर पर बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से 20 लाख की शराब जब्त

Advertisements

24 Nes Update डूंगरपुर। राजस्थान–गुजरात सीमा पर चल रहे ऑपरेशन स्वच्छता के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने तस्करों के इरादों पर करारी चोट की है। पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान एक बंद बॉडी कंटेनर से 277 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
कंटेनर से निकली शराब की खेप
शुक्रवार देर रात पुलिस टीम ने सीमा पर गुजरने वाले वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे कंटेनर को रुकवाया गया। ड्राइवर से पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। संदेह गहराने पर कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखी मिली। कंटेनर चला रहा पूनम सिंह निवासी ओसियां, जोधपुर शराब परिवहन के लिए कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर शराब की पेटियां रतनपुर चौकी पर उतरवाईं। पुलिस का कहना है कि यह शराब गुजरात सप्लाई की जा रही थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और इस खेप के पीछे सक्रिय शराब माफिया नेटवर्क तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version