24 न्यूज अपडेट. जयपुर। जयपुर में बांध की दीवार टूटी, लाशें बहने लगी। कब्र से बाहर निकले 5 शव; लोगों ने पानी में उतरकर बाहर निकाले। सुबह खो-नागोरियान स्थित नूर का बांध टूट गया व बहता पानी कब्रिस्तान में जा घुसा। इसके बाद 5 शव कब्र से बाहर निकल आए और पानी के साथ बहने लग गए। मंजर देख लोग हक्के बक्के रह गए। झालाना की पहाडिय़ों के पीछे बांध है, जिसकी भराव क्षमता करीब 25 फीट है। बारिश के चलते पूरा भरा हुआ था। सूचना पर खो-नागोरियान पुलिस मौके पर पहुंची। बांध के पास पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया- तेज बारिश के चलते सोमवार सुबह करीब साढे 9 बजे वन विभाग के अंदर आने वाले नूर का बांध की दीवार टूट गई। पानी कब्रिस्तान में आ गया। कब्रिस्तान में भरे पानी में लाशों को देखकर लोग चौंक गए व उन्हें निकालने उतर गए। लोगों ने रस्सी से लाशों को पानी से बाहर निकाला।
पिछले साल वन विभाग ने जेसीबी से कच्चा रास्ता बनाकर पानी निकालने की जगह बना दी थी। रविवार रात दीवार के ऊपर से पानी तेज बारिश के बीच निकलने गया। थोड़ी ही देर में दीवार का हिस्सा टूट गया। जिससे 300 मीटर दूरी पर कब्रिस्तान की चारदीवारी का हिस्सा पानी से ढह गया। पानी अंदर चला गया। कब्र से 5 लाशें बाहर आ गई और पानी में तैरने लग गई। नाले तक पहुंच गई। पुलिस के अनुसार लाश के कुछ अवशेष पानी की सतह पर आ गए थे। जाब्ते को बांध के टूटे हिस्से की तरफ खड़ा करवा दिया गया था, जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.