Site icon 24 News Update

हज यात्रियों को लगे टीके, सरकारी गाइड लाइन के बारे में बताया

Advertisements


उदयपुर। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की ओर से इस वर्ष हज पर जाने वाले हाजियों के लिए एक दिवसीय हज टीकाकरण प्रोग्राम सोमवार सुबह 9 बजे से रजा गार्डन अलीपुरा हॉल में रखा गया। यह कार्यक्रम राजस्थान हज कमेटी उदयपुर द्वारा आयोजित किया गया। इसमें उदयपुर जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीकाकरण किया गया।  इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी उदयपुर खुशबू शर्मा, अल्पसंख्यक अधिकारी राजसमंद जलालुदïदीन ने शिरकत कर हाजियों को मुबारक बाद एवं सुल्तान बेग ने हज की तफसील से जानकारी दी। स्टेट हज कमेटी के ट्रैनर्स की ओर से सरकार की गाइड लाइन के बारे में बताया गया। जिला उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर से हाजी तशरीफ़ ला कर जानकारी हासिल की। इस अवसर पर कमेटी मेंबर, इसरार मोहम्मद, मुस्ताक अहमद, हनीफ शेख, नासिर खान, रईस खान, सुल्तान बक्श, सरफऱाज़ खान, बाबू खान, अशफाक भाई, सरफराज़ गुमानीअहसान बक्श,मक़बूल खान,मोहम्मद सलीम, यहया भाई,साबिर अहमद,अलि असगर डॉ, फारूक अमीन ने अपनी खिदमत दी। यह जानकारी जिला हज सयोंजक मोहम्मद अयूब ने दी।

Exit mobile version