24 न्यूज़ अपडेट.बांसवाडा। हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक बांसवाडा द्वारा चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान स्थाई वारंटी, गिरफतारी वारंटी, वांछित अपराधियो की धरपकड व लोकल एवं स्पेशल एक्जी की कार्यवाही के लिए वृत्ताधिकारी वृत्त बागीदौरा के निर्देशन में थानाधिकारी कपिल पाटीदार पु.नि. के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की गई। अनुसंधान एवं खुलासा 7 दिसंबर को 11.03 बजे पर उनि लक्ष्मणलाल मय जाब्ता सउनि. दिनेश चन्द्र, सउनि जितेन्द्र व कानि. चालक भरत कुमार 257 मय जीप सरकारी के 1.30 बजे वीरा पिता पूंजा पारगी निवासी टेमरन के मकान के पास पहुंचे। मकान के सामने एक खेत में मक्के की फसल खड़ी थी, जिसमें गांजे के जैसे पौधे नजर आ रहे थे। उक्त खेत में पास जाकर देखा तो मक्के की फसल के बीच में जगह-जगह गांजे के बहुत सारे छोटे बड़े हरे पौधे होना पाये गए। गांजे के कुछ पौधों पर फुल व डोडिया आई हुई हैं एवं पौधों की लम्बाई 2 से 4 फीट होना पाई गई। खेत के पास में ही स्थित वीरा के मकान पर एक व्यक्ति उपस्थित मिला, जिसने अपना नाम वीरा पिता पूंजा पारगी निवासी टेमरन होना बताया। वीरा से उक्त गांजे के पौधों के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो वीरा ने यह खेत उसके कब्जे काश्त होना एवं इस खेत में उसके द्वारा ही गांजे की खेती करना बताया। वीरा से गांजे के पौधे उगाने के सम्बन्ध में अनुज्ञापत्र या वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने पर अभियुक्त वीरा का उक्त कृत्य धारा 8/20 एन.डी. पी.एस. एक्ट का अपराध होना पाया गया। मौके पर आवश्यक कार्यवाही हेतु अभियुक्त वीरा तथा उसके पुत्र गलजी की उपस्थिति में खेत में स्थित गांजे के पौधों को जड़ सहित उखाड़े गये। उक्त कार्यवाही की ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से विडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाई गई। अभियुक्त वीरा के खेतो से उखाडे गए गांजे के पौधे को सरकारी वाहन से थाने पर मय अभियुक्त वीरा के उपस्थित थाना आए तथा खेतो से उखाडे गए अवैध गांजे का इलैक्ट्रीक कांटे से तोल किया गया तो गांजे का कुल वजन 142.63 किलोग्राम पाया गया। अभियुक्त वीरा का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् दण्डनीय होने से अभियुक्त वीरा को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त वीरा से पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.