Site icon 24 News Update

भ्रष्टाचार की डबल इंजन डोजः भोपाल के जंगल में कार से मिले 52 किलो सोना मिला, 10 करोड़ कैश

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट नेशनल डेस्क। खाउंगा न खाने दूंगा की बात अब बेमारी साबित हो रही है। सिस्टम में बैठे लोग अकूत धन लूट कर जनता को भिखारी बना रहे हैं व खुद ऐश कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में आयकर विभाग ने कार से 52 किलो सोना जब्त किया। 10 करोड़ नकदी भी बरामद की है। आयकर विभाग ने भोपाल के मेंडोरी के जंगल में गुरुवार देर रात छापा मार कर कार को जब्त किया था। इसमें से 52 किलो सोना निकला, 10 करोड़ रुपए कैश हैं। सोना की बाजार कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख है।ये सोना और कैश किसका है यह पता लगाने के लिए जांच हो रही है। आयकर विभाग मध्यप्रदेश में रियल एस्टेट कारोबारियों पर रेड डाल रही है। दो दिन में भोपाल और इंदौर में 51 ठिकानों पर छापेमारी हुई हैं बताया जा रहा है कि इसी से बचने के लिए कार में सोना व कैश रखा गया था। सोना और कैश का कनेक्शन बिल्डर्स और पूर्व कॉन्स्टेबल के यहां चल रही कार्रवाई से तो नहीं है यह चर्चा का विषय है। यह कार कार चेतन नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विभाग को खुफिया जानकारी मिली थी कि जंगल में एक कार में कैश है, जिसे कहीं ले जाया जा रहा है। रात करीब दो बजे पुलिस मेंडोरी पहुंची। जंगल में इनोवा कार के पास पहले से 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियां पहुंच चुकी थी। : पुलिस को भी सूचना दी गई। सर्च किया तो यह सब निकला। माना जा रहा है कि यह कार किसी आरटीओ अफसर के यहां अटैच रही होगी और छापे की आशंका के मद्देनजर से छिपाकर सुनसान स्थान में खड़ा किया गया था। चेतन गौर ग्वालियर के रहने वाले हैं और आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के दोस्त बताए जा रहे हैं। लोकायुक्त की टीम ने 19 दिसंबर सुबह रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल में अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर छापा मारा। यहां से 1.15 करोड़ रुपए कैश, आधा किलो सोना, हीरे और सोने के करीब 50 लाख रुपए के जेवरात और चांदी की सिल्लियां सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।

Exit mobile version