24 News Update | State Desk
राजस्थान में इस बार मायरा (शादी में ननिहाल द्वारा दिया जाने वाला उपहार) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र में एक किसान ने अपनी इकलौती बेटी के बच्चों की शादी में करीब 14 करोड़ रुपये का मायरा भरा। इसमें 1.31 करोड़ रुपये कैश, 80 बीघा जमीन, 1.60 किलो सोना, 5 किलो चांदी, बोलेरो गाड़ी और 6 प्लॉट शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला?
- मेड़ता क्षेत्र के बेदावड़ी गांव निवासी रामलाल फड़ौदा और उनके भाई तुलछाराम किसान हैं।
- तुलछाराम की कोई संतान नहीं है, जबकि रामलाल की एकमात्र बेटी संतोष है।
- संतोष की शादी शेखासनी गांव के राजूराम बेड़ा से हुई थी।
- बेटी के दो बच्चों की शादी पर नाना रामलाल और तुलछाराम मायरा भरने पहुंचे।
- दोनों भाइयों ने मिलकर 13.71 करोड़ रुपये का मायरा भरा, जो अब तक का सबसे बड़ा मायरा माना जा रहा है।
मायरे में क्या-क्या दिया गया?
📌 कैश – 1 करोड़ 31 लाख रुपये
📌 जमीन – 80 बीघा (कीमत करीब 5 करोड़ रुपये)
📌 प्लॉट – 6 (कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक)
📌 सोना – 1.60 किलो
📌 चांदी – 5 किलो
📌 बोलेरो गाड़ी
📌 मैसी ट्रैक्टर
📌 15 लाख रुपये के कपड़े
बड़े मायरे का नया रिकॉर्ड
राजस्थान में मायरे की परंपरा बहुत पुरानी है, लेकिन समय के साथ इसके स्तर में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले नागौर के साडोकण गांव में तीन भाइयों ने मिलकर अपने भांजे-भांजी की शादी में 1.51 करोड़ नगद, 25 तोला सोना, 5 किलो चांदी और 2 प्लॉट मायरे में दिए थे। वहीं, खींवसर के ढिंगसरा गांव में मेहरिया परिवार के एक भाई ने 8 करोड़ का मायरा भरकर सुर्खियां बटोरी थीं।

