24 न्यूज़ अपडेट भीलवाड़ा. कोहिनूर सेवा समिति एवं लायंस क्लब मंगरोप शताब्दी के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस लाइन स्थित महात्मा गांधी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया समिति के संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा शास्त्री गोविंद वल्लभ व्यास थे वहीं अध्यक्षता लायंस क्लब के पवन अग्रवाल ने की समारोह का शुभारंभ पंडित नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया मंचासीन अतिथियों का शाला के प्रिंसिपल मोहम्मद फारूख रंगरेज द्वारा उपरना पहनाकर व शाल ओड़ाकर स्वागत सम्मान किया गया, सरस्वती वंदना उपनगर पुर से आए कवि गोपाल टेलर ने की वही विद्यालय की ही छात्राओ ने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया, विद्यालय की 27 उत्कृष्ट बाल प्रतिभाओं को गीत संगीत कविता व नृत्य के क्षेत्र में तथा विद्यालय स्टाफ की श्वेता खंडेलवाल,पूजा पारीक, चांद बेगम, राजेश शर्मा, अविनाश अमरिया, प्रीतिका जैन को उत्तम सेवाओं के लिए समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया,,प्रसिद्ध गीतकार ब्रज सुंदर सोनी, बैंक अधिकारी रमेश चौहान ने गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया, समारोह का बेहतरीन संचालन समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने किया।विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रभु लाल खोईवाल व कवि गोपाल टेलर थे, जिला प्रवक्ता राजेश पाटनी, शहर अध्यक्ष रामचंद्र मुंदडा,महिला प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष अनीता पहाड़िया, महामंत्री मधु चंदेल ने विषय परक गीत व कविताएं प्रस्तुत की. मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन देते हुए शिक्षा शास्त्री ने पंडित नेहरू के जीवन चरित्र पर विस्तृत विवेचना की।कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनीराज ने किया कार्यक्रम में पूर्व पार्षद दारा सिंह, मीडिया प्रभारी रोशन माली,जयप्रकाश खोईवाल आदि मौजूद थे, अंत में जिला प्रवक्ता राजेश पाटनी ने सभी का आभार व्यक्त किया
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.