Site icon 24 News Update

बाबा रामदेव का माफीनामा आपने पढ़ा क्या…..नहीं तो पढ़ लो…..

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। बाबा रामदेव का माफीनामा आज समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है। कल ही कोर्ट ने कहा था कि अखबारों में छपा माफीनामा हमें दिखाइये, कहीं ऐसा नहीं कि उसे लैंस लगा कर देखना पड़े। बाबा ने कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए अपने भ्रामक विज्ञापन जारी रखे थे जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त एक्शन लेते हुए बाबा को अनकंडीश्नल अपोलॉजी के लिए कहा था। अब बाबा माफी के क्रम में ये विज्ञापन जारी करवा रहे हैं। वैसे इस मामले में अखबारों की बल्ले-बल्ले हो गई है। पहले उन्हांंने भ्रामक विज्ञापन छाप कर चांदी कूटी, अब माफी का विज्ञापन छाप कर चांदी कूट रहे हैं।
ये है माफीनामा……..
भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण (रिट याचिका सं 645/2022) के संदर्भ में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों/आदेशों का पालन न करने अथवा अवज्ञा के लिए हम वैयक्तिक रूप से. साथ ही कम्पनी की ओर से बिना शर्त क्षमायाची हैं।
हम विगत 22.11.2023 को बैठक / संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने के लिए भी क्षमाप्रार्थी हैं। हम अपने विज्ञापनों के प्रकाशन में हुई गलती के लिए भी ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं और पूरे मन से प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं कि ऐसी त्रुटियों की पुनरावृति नहीं होगी। हम पूरी सावधानी और अत्यंत निष्ठा के साथ माननीय न्यायालय के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम न्यायालय की महिमा का सम्मान बनाए रखने और लागू कानूनों एवं माननीय न्यायालय / संबंधित अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने का वचन देते हैं।
निवेदक,
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, आचार्य बालकृष्ण, स्वामी रामदेव, हरिद्वार, उत्तराखंड

Exit mobile version