24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। वल्लभनगर थाना पुलिस ने एक बाड़े से 66 किलो डोडा चूरा बरामद किया। थानाधिकारी दीपिका राठौड़ ने बताया कि भीमराज कौर ने बाड़े में अवैध रूप से डोडा चूरा रखा था। इसके साथ ही वह देशी शराब का भी कारोबार करता है। लोगों का आना जाना रहता है। तलाशी ली तो बाडा में टीनशेड के नीचे एक कोने में कपडे के बोरों में चारा भर कर रखे हुये थे व बोरों के पास ही एक प्लास्टिक का 50 लीटर का जरिकेन रखा हुआ था। जरिकेन का ढक्कन खोल कर देखा तो जरिकेन में देशी महुवा गलाये हुये थे। पास ही प्लास्टिक के 4 कट्टे रखे हुये थे, जिनका मुंह बंधा हुआ था जिनका मुंह खोल कर चैक किया तो उक्त सभी 04 प्लास्टिक के कट्टों में अफीम डोडा चुरा भरा हुआ होना पाया गया, कटटों में भरे हुये अफीम डोडा चुरा का तोल किया तो कुल 66 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा होना पाया गया। जिन्हें वजह सबूत जप्त किया गया व प्लास्टिक का 50 लीटर का जरिकेन जिसमें देशी महुवा गलाया हुआ था। महुवा को नियमानुसार नष्ट किया गया। अभियुक्त भीमराज पिता देवीलाल कीर की तलाश की मगर कुछ नहीं मिला। थानाधिकारी के नेतृत्व में कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, विकास, तुलछाराम की टीम ने कीर खेडा गांव भीमराज पुत्र देवीलाल कौर निवासी कौर खेड़ा के बाड़े में यह कार्रवाई की।
बाड़े से 66 किलो डोडा चूरा जब्त

Advertisements
