24 News Update भीलवाड़ा. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भीलवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत बड़लियास थाना पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम स्विफ्ट कार से 36 किलो 320 ग्राम डोडा चूरा बरामद करते हुए कार को जब्त किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एनसीबी जोधपुर से मिला इनपुट
बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एनसीबी जोधपुर से मिले एक इनपुट जिसमें एक वाइट कलर की स्विफ्ट कार बीगोद की तरफ से भीलवाड़ा आ रही है इसमें दो व्यक्ति बैठे हैं उनके पास अवैध डोडा चूरा है।
प्लास्टिक के दो कट्टों में मिला अवैध डोडा चूरा
इस पर इन्फॉर्मेशन पर कार को नेशनल हाईवे 758 की बॉर्डर के गांव बन का खेड़ा के निकट रुकवाया और तलाशी ली तो इसमें प्लास्टिक के दो कट्टे मिले जिनमें अवैध डोडा चूरा भरा हुआ था। थाने लाकर वजन कराया तो ये 36 किलो 320 ग्राम पाया गया।
इनको किया गिरफ्तार
- गोपाल सिंह (47 ) निवासी पारोली।
- अक्षय सिसोदिया ( 28 ) निवासी जवाहर नगर प्रताप नगर भीलवाड़ा।
यह थे टीम में शामिल
कार्रवाई करने गई टीम में बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत, हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार कड़वा( विशेष भूमिका ), कॉन्स्टेबल संदीप, शैतान सिंह, विनोद कुमार और सुरज्ञान शामिल रहे।

