24 न्यूज अपडेट. बांसवाडा। उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर बांसवाड़ा से 11 किलोमीटर पहले चिड़ियावासा गांव में पुल से नदी में एक कार गिर गई। भीषण हादसे में कार मे ंजा रहे 3 युवकों में से दो की मौत हो गई। तीसरा घायल हो गया। तीनों युवक दीपावली पर साबला से बांसवाड़ा शहर की दीपालवी देखने के लिए निकले थे। पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार रात 9 बजे हुआ। साबला निवासी ईशान जैन (29) पुत्र दिलीप जैन, मयूर टेलर (29) पुत्र शांतिलाल टेलर और राजेश कलाल (30) पुत्र दिनेश कलाल कार में जा रहे थे। चिड़ियावासा गांव के पुल पर कार अचानक बेकाबू होकर नदी में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर लोग जमा हो गए। सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई पुलिस दल के साथ आए व कार सवार युवकों को निकाला। तीनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान मयूर और राजेश ने दम तोड़ दिया। ईशान को मामूली चोटें लगी जिसका अस्पताल में उपचार हो रहा है। बाद में कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गइ, एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई गई। मयूर 4 बहनों का इकलौता भाई था व राजेश की भी एक बहन है। मयूर के एक साल, राजेश टेलर के तीन साल का बेटा है।
कार नदी में गिरी, 2 दोस्तों की मौत, मयूर 4 बहनों का इकलौता भाई, राजेश भी अपनी बहन का इकलौता भाई

Advertisements
