Site icon 24 News Update

*बसंत 2024 का आयोजन**

Advertisements



डबोक – चाईल्ड्स पेरडाईस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बसंत 2024 का आयोजन धूमधाम से किया गया l विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रकाश प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला परिषद सदस्य दुदाराम डांगी थे l विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अरविंद झगड़ावत, मुकेश जणवा, डॉ. एस. आर. मेनारिया, तुलसीराम जणवा, महेश जणवा, पुखराज सिंह राजपुरोहित,सुरेश वैष्णव, डॉ. कुणाल आमेटा, मांगीलाल प्रजापत,जगदीश मेनारिया, दुर्गेश भट्ट, हरि सिंह देवड़ा, सुरेश मेनारिया, नारायण लाल प्रजापत, अशोक प्रजापत,शंकर चौधरी, लोभचंद लोहार, लाला चौधरी, गंगाराम जणवा, प्रकाश जणवा, विनोद चौबीसा ,अनुभव गौड़, पुष्पेंद्र सुथार, अमानत अली, थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानोत्कर्ष संस्थान, उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. एम.एल. जणवा ने की l विद्यालय प्रधानाध्यापिका तृप्ति तेगे ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई l नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना, दादाजी एक्ट, मैं निकला गड्डी लेके, चालू पांडे, शिक्षा पर आधारित नाटक,आर्मी डांस, सर्कस डांस, राजस्थानी नृत्य, वृद्धाश्रम पर आधारित नाटक, कविताएं, सामाजिक व शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए l
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों द्वारा विद्यालय टीम व विद्यार्थियों की सराहना की गई l l मुख्य अतिथि ने बताया की विद्यालय द्वारा संस्कारवान शिक्षा दी जा रही हैं, और जीवन में शिक्षा का अमूल्य योगदान हैं l प्रबंध निदेशक द्वारा स्वागत भाषण दिया गया l मुख्य अतिथि का स्वागत संस्थान अध्यक्ष द्वारा किया गया व भामाशाहों का सम्मान किया गया l कार्यक्रम का संचालन विद्यालय इंचार्ज योगेश कुंवर राठौड़ व वैशाली श्रीवास्तव द्वारा किया गया l अतिथियों का स्वागत विनोद चौधरी, मदन रावत, प्रदीप सुथार द्वारा किया गया l कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया व समस्त स्टॉफ को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में पुनीता पारीक, हीना वैष्णव, ऊषा लोढ़ा, भाग्यवंती दाहिमा, हनिका दक, मैना जांगिड़, कुसुम पुष्करना, ममता खटीक आदि उपस्थित थे l

Exit mobile version