Site icon 24 News Update

हरियालो राजस्थान अमृत महोत्सव के तहत चाईल्ड्स पेरडाईस पब्लिक स्कूल में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट डबोक: हरियालो राजस्थान अमृत महोत्सव के तहत चाईल्ड्स पेरडाईस पब्लिक स्कूल में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थान के गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानोत्कर्ष संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. एम. एल. जणवा उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए स्वयं भी एक पौधा रोपा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश प्रजापत ने भी इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई।विद्यालय प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
हिंदुस्तान स्काउट गाइड्स के तत्वावधान में सुनील माहेश्वरी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 130 पौधे रोपे गए। विद्यार्थी हरे परिधानों में सज धजकर पहुंचे और उत्साहपूर्वक पौधरोपण में भाग लिया। विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ममता कुमारी शर्मा,गुड्डी सुथार, परमजीत कौर, अभिनव बंगा, राधिका मेघवाल, डिंपल टेलर, भाग्यवंती दाहिमा, उषा लोढ़ा, सरोज कुंवर राव, रिया खोखावत ने भी इस पर्यावरणीय पहल में सक्रिय भूमिका निभाई।

Exit mobile version