24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ। चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को धूमधाम से बप्पा की सवारी निकली व नाचते-गाते हुए शोभायात्रा के साथ श्रद्ालुओं ने गणपति बप्पा का विसर्जन किया। गम्भीरी नदी तट पर मेले सा माहौल रहा। नदी के पास कई श्रद्धालु मूर्तियां लेकर पहुंचे, लेकिन गोताखोरों ने श्रद्धालुओं से छोटी मूर्तियां लेकर विसर्जित किया। स्पेशल टास्क फोर्स ने भी बनाए रखी नजर। शोभायात्राओं में पहलवानों ने भी अखाड़ा प्रदर्शन किया। आयोजन में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी शामिल हुए व जमकर भजनों पर थिरके। बड़ी मूर्तियां को गंभीरी नदी के तट पर एकत्रित कर वाहनों से भेरड़ा माइंस ले जाया गया, वहां पर सभी बड़ी मूर्तियां को विसर्जित करने का फैसला किया गया था। जुलूस में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या अपने समर्थकों के साथ प्रसाद काउंटर पर गए। इस दौरान एक चोर ने विधायक के जेब में हाथ साफ करते हुए रुपए निकाल लिए। लेकिन जल्दबाजी में रुपयों की गड्डी नीचे गिर गई। इसक नीचे गिरते ही पीछे खड़े उनके समर्थकों ने देख लिया और चोर को मौके पर ही पकड़ कर धुलाई कर दी। इसके बाद शहर कोतवाल संजीव स्वामी भी पहुंचे जो चोर को ले गए। यह चोर भीलवाड़ा से आया था और उसके अलावा उसके ही गैंग के अन्य सदस्य भी जुलूस में मौजूद थे जो मौके से भाग छूटे। ये लोग भीड़ का फायदा उठाकर इस प्रकार के जुलूसों में चोरी करने में माहिर है। इस बीच खबर यह भी आई कि जुलूस में कई मोबाइल भी गायब हो गए।
बप्पा की शाही सवारी में कटी विधायक आक्या की जेब, पकड़ा गया चोर

Advertisements
