Site icon 24 News Update

फिर सामने आया मनमुटाव, सीएम के स्वागत के बाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे आक्या, बोले-निजी कार्यक्रम था इसलिए चले गए

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को कांग्रेस सरकार में हुई बाड़ेबंदी पर तंज कसा। कहा कि कुछ नेता हैं, जिनको समय मिला, तब तो वे होटलों में बंद रहे। अब वे हमसे कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी और मंत्री जी भ्रमण कर रहे हैं। चित्तौड़गढ़ सभा में सीएम ने कांग्रेस की ओर से उनके विदेश दौरे को लेकर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा- आपने तो होटलों में मौज मारी थी। हमारे मंत्री एक-एक ढाणी, गांव और पूरे राज्य में जा रहे हैं। हमारा एक मंत्री किसी जिले में है तो दूसरा मंत्री किसी और जिले में जा रहा है। आप जो ट्वीट करके कह रहे हैं तो अपने समय के ट्वीट भी देख लेना। चुनाव से पहले हमारा एक-एक कार्यकर्ता जनता के पास गया था। राजस्थान की जनता के पास संकल्प पत्र के माध्यम से जो वादा किया था, उस पर विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार एक-एक वादे को पूरा करेगी। चितौड़गढ़ दौरे पर सीएम भजनलाल ने नरबदिया स्थित अनगढ़ बावजी के दर्शन किए। एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत करते हुए पौधारोपण किया। सभा स्थल पर 1008 जोड़ों ने पीपल, बड़, नीम, अर्जुन, शमी जैसे पौधों की पूजा अर्चना करते हुए अभिषेक किया।
इस बीच गुटबाजी देखने को मिली। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के बीच मनमुटाव की खबरें तो लंबे समय से आ रही हैं मगर यह आज धरातल पर देखने को मिल गई। सांसद की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन इस कार्यक्रम प्रचार-प्रसार से विधायक पूरी तरह से दूर रखा गया था।इस पर आक्या बुरा मान गए और चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तो हेलीपैड तक दिखाई दिए मगर स्वागत के तुरंत बाद वहां से रवाना हो गए। दोनों ने किसी भी समारोह में भाग नहीं लिया। इसको लेकर जब दोनों विधायकों से मीडिया ने बात की तो उनका कहना था कियह उनका निजी कार्यक्रम था, इसलिए हम निकल गए।

Exit mobile version