Site icon 24 News Update

राजस्थान में भाजपा सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर विधायक आक्या ने दी बधाई, सीएम शर्मा के नेतृत्व में चित्तोड़ को मिली अनेको सौगातें: विधायक आक्या

Advertisements

24 न्यूज अपडेट ओम जैन शंभूपुरा। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार के एक वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उनके मंत्री मण्डल सहयोगियो सहित चित्तौडगढ़ क्षैत्रवासियो को बधाई दी है।
विधायक आक्या द्वारा सोशल मिडिया पर जारी बधाई संदेश में बताया की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा एक वर्ष में विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ को अनेको सोगाते दी है। इनमें कपासन से मानपुरा को जोड़ने के लिए हाईलेवल ब्रिज, डेलवास गांव से बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण, चित्तौडगढ़ नौ मील चोराहे से बेगुं तक स्टेट हाईवे, बस्सी अभ्यारण्य का ईको ट्युरिजम साईट के रूप में विकास, चित्तौडगढ़ में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (भ्रष्टाचार निरोधक) न्यायालय, चम्बल से चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न बांधो को भरने के लिए परियोजना, चतरंग मोरी से गांधीनगर तक रोप-वे, दुर्ग स्थित म्युजियम के लिए 5 करोड़ की योजना, हजारेश्वर महादेव मंदिर के समीप गंभीरी नदी पर पुलिया, भदेसर में काॅलेज, विधानसभा में 5 नवीन आंगनवाडी केन्द्र, शहर के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेनेट्री मशीन सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्य स्वीकृत हुए है।
विधायक आक्या ने कहा कि आगामी दो माह में चित्तौडगढ़ की कायाकल्प करने हेतु रोड मेप तैयार किया गया है जिसमें चित्तौडगढ़ शहर के सार्वजनिक स्थानो व राजकीय भवनो पर रंगाई पुताई, नगर परिषद क्षैत्र के विभिन्न वार्डो की खस्ताहाल सड़को को ठीक कराना, समस्त वार्डो की बंद लाइटो को चालु कराना सहित अनेक कार्य पूर्ण कराए जाएगे।

Exit mobile version