
जयपुर वेस्ट साइबर सेल में हेड कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा की सूझबूझ से उनके गांव के युवक की जान बच गई।
24 न्यूज अपडेट. जयपुर। आज पुलिस की वाहवाही की जा रही है। हौसले को सलाम किया जा रहा है। पुलिस ने फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहे युवक की जान बचा ली। केवल एक पुलिसकर्मी की सक्रियता से कमाल हो गया, अनर्थ होने से बच गया। पुलिसकर्मी ने मोबाइल लोकेशन निकाली और होटल स्टाफ को कॉल किया। होटल के कर्मचारियों ने रूम का दरवाजा तोड़कर फंदे पर झूलने से ठीक पहले जान बचा ली। जयपुर के श्यामनगर इलाके का पूरा मामला है। एक युवक शनिवार को जयपुर के बगरू थाना इलाके में अजमेर रोड स्थित होटल में गया व कमरा लिया। रात करीब सवा नौ बजे उसने अपने कमरे से फेसबुक लाइव करना शुरू कर दिया। बात करते करते उसने सुसाइड करने की बात कह दी। बताया गया कि रात को 9.39 बजे गांव में युवक पवन के परिवार ने फेसबुक लाइव देख लिया। उन्होंने तुरंत हेड कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा को बताया। दिनेश जयपुर वेस्ट साइबर सेल में हेड कॉन्स्टेबल हैं। उन्होंने बिना समय गंवाए लोकेशन निकाली और होटल स्टाफ को अलर्ट किया। बोला कि गेट तोड़कर युवक को बचाओ। होटल स्टाफ ने रूम का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि युवक ने फंदे से सिर फंसा लिया था व सुसाइड करने ही वाला था। इसके बाद श्याम नगर थाना सीआई दलबीर सिंह मौके पर गए व काउंसलिंग की। युवक की फोटोकॉपी की दुकान है।
पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर लाइव के दौरान दिनेश ने युवक की फेसबुक आईडी से नम्बर लिए। उसके आधार पर लोकेशन निकाली। यह लोकेशन जयपुर-अजमेर हाईवे पर किसी होटल की आ रही थी। दिनेश ने लोकेशन पर स्थित सभी होटलों के नंबर लिए और एक-एक कर फोन किया। पांचवीं बार में होटल के नंबर सही निकले जहां पर दिनेश रूका हुआ था। स्टाफ को अलर्ट किया व कहा कि जल्दी जाकर दरवाजा तोड़ दो। युवक सुसाइड करने वाला है। स्टाफ ने बेल बजाई तो रेस्पोंस नहीं मिला। दिनेश को स्टाफ ने कहा कि युवक ने गले में रस्सी डाल ली है। इसके बाद स्टाफ ने रूम का दरवाजा तोड़ दिया। युवक बेड पर कुर्सी रखकर पंखे से लगे फंदे में सिर फंसाने की कोशिश कर रहा था। स्टाफ ने उसे उतार लिया। इस प्रकार केवल 11 मिनट में हेड कॉन्स्टेबल ने युवक की जान बचा ली। हेड कांस्टेबल ने बताया कि युवक उनके गांव का रहने वाला है। पत्नी ने दूसरी शादी कर ली इसलिए तनाव में था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.