24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय उदयपुर सेवा केंद्र द्वारा गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्निकल स्टडीज में “पोसीटिव थिंकिंग एवं मेडिटेशन” पर कार्यक्रम आयोजित किया गया | मीडिया संवयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मनीष वर्मा डीन अकादमिक ने की व बी एल जांगिड़ वित्त नियंत्रक मुख्य अतिथि रहे | कार्यक्रम में बीके रश्मि बहन ने भाग ले रहे लगभग 100 विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान से वे अपने विचारो पर नियंत्रण रख सकते है व नकारात्मकता को सकारात्मकता में परिवर्तित कर पाते हैँ | स्टूडेंट्स को वैल्यू गेम्स के माध्यम से एकाग्रता बढ़ाने के अभ्यास कराए गए। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रीमा दीदी ने सभी को राजयोग कि शिक्षा देते हुए राजयोग मेडीटेशन करना सिखाया ताकि वे उसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना सके | कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त विभागाध्यक्ष डॉ विशाल जैन द्वारा किया गया।
पोसीटिव थिंकिंग एवं मेडिटेशन” पर कार्यक्रम आयोजित

Advertisements
