24newsupdate उदयपुर. चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (UCCI) में आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा स्टॉल लगाया गया है जिसमे व्यापार एवं उद्योग में राजयोग मैडिटेशन से श्रेष्ठ मूल्यों को अपने जीवन में उतारने के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। व्यापार करते हुए व्यक्ति स्वयं को या अपने परिवार को समय नहीं दे पाता है जिससे मानसिक तनाव बना रहता है| राजयोग एक ऐसा तरीका है जिससे व्यक्ति अपने जीवन जीने के तरीक़े को बदल सकता हैं और तनाव रहित ख़ुशहाल जीवन व्यतीत कर सकता है।
मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज प्रतापनगर सेवाकेंद्र का यह स्टाल प्रातः 11 से साँय 8:00 बजे तक अपनी सेवाए देगा | इस स्टाल की ओपनिंग मीनाक्षी ग्रुप ऑफ़ प्रॉपर्टीज के डायरेक्टर दिनेश जी जैन , उदयपुर इको एनर्जी के डायरेक्टर भगवत सिंह चुण्डावत एवं बीके विजयलक्ष्मी दीदीजी, बीके पद्मा दीदी जी , माउंट आबू से पधारे बीके राजसिंह भाई ने दीप प्रज्वलित कर शिव परमात्मा की याद से की गई | इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी भी उपस्थित रहे ।
ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय स्टॉल लगा व्यापार एवं उद्योग जगत को राजयोग मैडिटेशन सीखा रहा

Advertisements
