Site icon 24 News Update

ब्रह्माकुमारीज सिक्योरिटी सर्विसेज विंग के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एनसीसी कैडेट्स को आध्यत्म से सेल्फ एपावरमेंट के गुर सिखाए

Advertisements

24newsupdate उदयपुर . ब्रह्माकुमारीज सिक्योरिटी सर्विसेज विंग के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एनसीसी कैडेट्स के लिए एक कार रैली निकाली गई | बी के रीता कुमारी ने बताया की यह रैली जयपुर – अजमेर – कोटा – रावतभाटा होते हुए उदयपुर सेवा केंद्र पर समाप्त हुई इस रैली का मुख्य उद्देश्य आध्यात्म की मदद से अपने आप को सशक्त बनाना है ताकि हर परिस्थिति से बखूबी निपटा जा सके | उदयपुर सेवा केंद्र पर आयोजित समापन समारोह मे एनसीसी के ढाई सौ कैडेट सहित सहित चार अफसर ने भाग लिया | मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की कैडेट्स को राजयोग मेडिटेशन पर अपने अनुभव सांझा करने वालों में कर्नल सती, मनीषा बहन, ममता बहन, पुनीत भाई, प्रमुख रहे | कर्नल सती ने बताया कि अध्यात्म से प्राप्त हुई असीम शक्तियों के बदौलत उन्होंने एल ओ सी पर अप्रत्याशित घटनाओं का बिना रक्त पात के सामना किया व अनेक आतंकवादियों को निर्भीकता से बातचीत कर हथियार डालने को राजी किया | मनीषा बहन ने स्वयं को जागृत करने अभ्यास कराये | वही एनसीसी के ट्रेनर्स व सूबेदार सहित महावीर जी, प्रदीप जी का विशेष योगदान रहा | सभी कैडेट्स को मेडिटेशन द्वारा सेल्फ एंपावरमेंट के गुर सिखाए जाए ताकि वो किसी भी विपरीत स्थिति में बिना विचलित हुए समाज व देश सेवा के लिए सदैव तैयार रहे | सभी कैडेट्स को सेल्फ एंपावरमेंट व मैडिटेशन की पुस्तके दी गई तथा कतिपय विशेष योग्यता प्राप्त कैडेट्स को सम्मानित किया गया |

Exit mobile version