Site icon 24 News Update

पुलिस थाना कोटडा टीम द्वारा अवैध स्मैक पाउडर, बाईक सहीत 2 अभियुक्तों को किया गिरफतार

Advertisements

पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्र्तगत श्री योगेश गोयल (आई.पी.एस) जिला पुलिस अधीक्षक, जिला- उदयपुर व श्री गोपाल स्वरुप मेवाडा अति. पुलिस अधीक्षक उदयपुर (मुख्यालय) के निर्देशन एवं श्री राजेन्द्र सिंह राठौड वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में श्री अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटड़ा मय टीम द्वारा आज दिनांक 26.07.2024 को मुखबीर ईत्तला पर दो व्यक्तियों को अवैध स्मैक परिवहन के संबंध में डिटेन किया गया व पुछताछ की गई दौराने पुछताछ 1. इमरान शाह पिता मुस्ताक शाह उम्र 30 साल जाति मुसलमान निवासी भाईवाडा खैरवाडा पुलिस थाना खैरवाडा हाल कोटडा पुलिस थाना कोटडा जिला उदयपुर व 2. मुकेश कुमार पिता रमेश चन्द्र जाति बाल्मिकी उम्र 37 साल निवासी कोटडा जिला उदयपुर उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा अपने पास अवैध स्मैक पाउडर कुल 6.1 ग्राम जिसकी कुल कीमत 1,22,000 रुपयें साथ रखकर परिवहन करना स्वीकार किया जिसपर उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा किया गया कृत्य अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत होने से दोनो अभियुक्तों को गिरफतार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा प्रकरण में उपयोग की गई अवैध स्मैक पाउडर, बाईक व मोबाईल फोन को जब्त किया जाकर, अग्रीम अनंसधान जारी है।

पुलिस टीम :-

  1. श्री अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटडा

    2. श्री ईन्द्रसिंह स.उ.नि थाना कोटडा

    3. श्री करतार सिंह हैडकानि. नं 1135 (विशेष भुमिका की. एस.टी. उदयपुर)

    4. चन्द्रप्रकाश कानि. नं 2581 (डी.एस.टी, उदयपुर)

    5. श्री अर्जुनराम कानि. नं 461

    6. श्री शंभुलाल कानि. नं 2362

    7. श्री विकास कानि. नं 150

    8. श्री पवनप्रकाश कानि. नं 1679

    9. श्री उत्पल कानि. नं 986

    10. श्री सुरेन्द्र चालक कानि. नं 3242

    Exit mobile version