Site icon 24 News Update

अवैध देशी शराब परिवहन करते हुये 01 अभियुक्त गिरफतार

Advertisements

श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल (भा०पु० से०) के निर्देशन मैं अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की पालना में श्री गोपाल स्वरुप मेवाडा अति. पुलिस अधीक्षक उदयपुर (मुख्यालय) व श्री राजेन्द्र राठौड वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में श्री अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटड़ा मय टीम द्वारा आज दिनांक 04.07.2024 को लोकल एवं स्पेशल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये कोटडा से कोटडा गढी गजरात जाने वाले मार्ग पर जरिये मुखबीर सुचना के अनुसार घुमर देशी मदीरा 180 एमएल के 22 पव्वो, व्हाहट लेक वोडका के 180 एमएल के कॉच के 24 पव्वे और व्हाइट लेक वोडका के 180 एमएल के प्लास्टिक के 14 पव्वे सहित अभियुक्त मेतालाल उर्फ मीठालाल पिता अन्ना जाति बुम्बडीया उम्र 30 साल निवासी निचली सुबरी थाना कोटडा जिला उदयपुर के कब्जे से जब्त की जाकर मेतालाल उर्फ मीठालाल को धारा 19/54 आब. अधिनियम 1950 के तहत गिरफतार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीमः-
1 . श्री अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटडा 2.

श्री ईन्द्रसिंह ए.एस.आई थाना कोटडा

श्री जसपाल सिंह कानि नं 163

श्री निलेश कानि नं 149

श्री उत्पल कानि नं 986

श्री आजाद सिंह कानि नं 2982

Exit mobile version