Site icon 24 News Update

आमजन में विश्वास अपराधियों में भय पुलिस थाना कोटडा टीम द्वारा अवैध सुखा गांजा सहीत 01 व्यक्ति को किया गिरफतार।

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। श्री योगेश गोयल (भा०पु० से०) जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के द्वारा मादक परार्थ के विरूध विशेष 15 दिवसीय चलाये जा रहे अभियान के कम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निदेर्शन में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान में श्री गोपाल स्वरुप मेवाडा अति. पुलिस अधीक्षक उदयपुर (मुख्यालय) एवं वृत्ताधिकारी श्री राजेन्द्र सिहं राठोड वृत कोटडा के निर्देशन व सुपरविजन में अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटड़ा मय टीम व श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय की स्पेशल टिम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर आज दिनांक 22.05.24 को मोटर साईकल पर दो व्यक्तियों द्वारा अवेध गाजा परिवहन करते बलराम पिता हामीरा जाति खेर उम्र 21 साल निवासी नयावास जोडघाटा फला पुलिस थाना कोटडा जिला उदयपुर के कब्जे से 9 किलो 200 ग्राम सुखा गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकल को बरामद किया एवं दुसरा साथी नाबालिक होने से बालक को डिटेन किया जाकर न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अग्रीम अनुसधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम :-

  1. श्री अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटडा
  2. श्री करतार सिंह हैड कानि न 1135 एसपीओ उदयपुर (विषेश भृमीका) 3. श्री चन्द्र कुमार कानि न 2581 एसपीओ उदयपुर (विषेश भृमीका )
  3. श्री मनीष मेहता कानि नं 881
  4. श्री आजाद सिहं कानि न 2982
  5. श्री सुरेन्द्र चालक कानि न 3242
Exit mobile version