Site icon 24 News Update

पुलिया पार करते समय बाइक समेत बहा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी SDRF की टीम,प्रशासन ने पुलिया पर आवागमन रोका

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले के लसाडिया ग्राम पंचायत के मीणा के कोटड़ी में शुक्रवार देर शाम 6 बजे तेज बहाव के कारण पुलिया पार करते समय एक युवक बाइक समेत बह गया। युवक की तलाश जारी है, लेकिन शनिवार दोपहर 3 बजे तक 21 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है।पुलिया पर तीन फीट की चादर बह रही है, फिलहाल आवागमन को बंद कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार बछखेड़ा का रहने वाला दिलीप भील (28) शुक्रवार देर शाम कोटड़ी (शाहपुरा) में पुलिया पार करते समय बाइक समेत बह गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को तुरंत सूचित किया। शाहपुरा नायब तहसीलदार और लसाडिया पटवारी मौके पर पहुंचे। रात में भी ग्रामीणों ने युवक की तलाश का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया।भीलवाड़ा से एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया। शनिवार सुबह अशोक कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने नाले के बहाव क्षेत्र में यवक की खोज शुरू की है। इसके के बहाव क्षेत्र में युवक की खोज शुरू की है। इसके साथ ही ग्रामीण भी युवक की तलाश में सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पुलिया पर आवागमन को बंद कर दिया है।प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया
है।

Exit mobile version