Site icon 24 News Update

नाहर सागर बांध के पानी में बहा युवक शव बरामद ढूढने के लिए सर्च अभियान जारी

Advertisements

मीणा की कोटड़ी नाले में बाइक समेत बहे युवक का शव मिला

भीलवाड़ा/शाहपुरा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नाहर सागर और उमेद सागर बांध पूरी तरह भर चुके हैं।शनिवार दोपहर को नाहर सागर बांध पर सेल्फी ले रहा एक युवक पैर फिसलने से तेज बहाव में गिरकर बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रविवार दोपहर 4 बजे तक कोई सुराग नहीं
लग पाया है।
जानकारी के अनुसार डोहरिया ग्राम पंचायत के सरदारपुरा गांव का रहने वाला ओमप्रकाश कीर (30)शनिवार दोपहर को नाहर सागर बांध पर घूमने गया था। इस दौरान करीब 1बजे सेल्फी के दौरान पैर फिसल गया और वह चादर के पानी में गिर गया। पानी में गिरने के बाद वह बह गया।घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने फुलिया कला थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने तक शव नहीं मिला वहीं मीणा की कोटड़ी नाले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया,जिसने ग्रामीणों की सहायता से सर्च अभियान शुरू किया।बड़ी मशक्कत कर नाव से किनारे लाया गया युवक का शव,सर्च अभियान में मिली सफलता पर ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, पंडेर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को किया सुपुर्द

Exit mobile version