24 News update भीलवाड़ा। नवरात्रि के पहले दिन उत्साह में बाइक से लौट रहे दो दोस्तों का संतुलन बिगड़ने से वे बनास नदी में गिर गए और तेज बहाव के साथ दूर चले गए। घटना पारोली थाना क्षेत्र की चेनपुरिया पुलिया पर आज शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, रामनिवास और गोपाल, गड़बोदिया गांव के निवासी, सुबह नवरात्रि के शुभ अवसर पर रामनिवास के लिए नई हीरो स्पलेंडर बाइक लेने निकले थे। उनके साथ कान्हा भी था, जो अपनी बाइक से पीछे चल रहा था। बाइक लेने से पहले तीनों दोस्तों ने पुलिया पर रील बनाई और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया।
लौटते समय रामनिवास बाइक चला रहा था और गोपाल उसके साथ सवार था। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों रपट से नदी में गिर गए। तेज बहाव के कारण वे दूर बह गए। कान्हा ने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पारोली थाना प्रभारी परबती लाल ने बताया कि फिलहाल दोनों युवकों की तलाश जारी है। उन्होंने ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों से अपील की कि नदी किनारे सतर्क रहें और हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस घटना ने इलाके में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि नए साल और नवरात्रि के उत्सव के दौरान युवा सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं रहे।

