Site icon 24 News Update

पत्नी के सिर पर हथौड़े से किया था हमला, बाथरूम में नीचे गिरने से बताई थी मौत, पति गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.डूंगरपुर। डूंगरपुर की रामसागड़ा थाना पुलिस ने 22 दिन पहले महिला की मौत के मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला कर जान ले ली और बाद में खुद ही सबूत मिटाकर बाथरुम में नीचे गिरने से मौत बताई। थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि उमरी पुलिस थाना मानोरा, जिला वासिम महाराष्ट्र के बीरबल पुत्र राजू आड़े ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पोती लक्ष्मी लबाना की गामड़ी अहाडा ससुराल में बाथरुम में नीचे गिरने से मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की। मेडिकल रिपोर्ट में सिर में लगी चोट की पुष्टी हुई। किसी चीज से हमले से मौत होना बताया। पुलिस को सबसे पहले पति हरीश पुत्र भोगीलाल लबाना निवासी गामड़ी अहाडा पर शक हुआ। पूछताछ की तो आरोपी पति बार-बार तथ्य गुमराह करता रहा। सख्ती से पूछताछ की तो पति हरीश लबाना ने हत्या की वारदात कबूल कर ली। पति हरीश ने कहा कि पत्नी लक्ष्मी बिना बताए घर से चली गई थी। वारदात के 2 दिन पहले ही ससुराल पक्ष पत्नी को गुजरात से लेकर आया था। बिना बताए चले जाने के बाद समाज में बदनामी के डर से पति गुस्से में आ गया। पत्नी के सिर में हथौड़े से वार कर जान ले ली। जिससे उसकी मौत हो गई, पति ने बाथरुम से नीचे गिरने और सीढ़ी का कोना सिर में लगने का बहाना बनाकर गुमराह करने का प्रयास किया।

Exit mobile version