Advertisements
पुलिस थाना सेमारी सर्कल में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म कि घटना के मामले में दर्ज प्रकरण संख्या 67/2024 धारा 363,366ए, 344,376 (2) (एन), भादस व 5 (एल) (6) पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर सेमारी थानाधिकारी गजवीर सिह के नेतृत्व में टीम गठीत कि जाकर वांछित अभियुक्त गणेश (18)पिता हजारी लाल रेबारी निवासी पादडी छोटी थाना सरोदा जिला डुंगरपुर को नया टापरा पुलिस थाना सरोदा जिला डुंगरपुर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।

