नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में था वांछित
24 News Update जयपुर । बारां जिले की थाना सदर पुलिस ने 01 वर्ष से फरार चल रहे 10000/-रूपये के ईनामी अपराधी पप्पू मोग्या पुत्र कजोड (32) निवासी रारौती थाना सदर बारां को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित था, जिसके विरूद्ध पॉक्सो कोर्ट से स्थायी वारन्ट जारी है।
पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी पप्पू मोग्या के विरुद्ध थाना सदर में प्रकरण संख्या 129/2024 धारा 457, 380, 354, 376(3) भादसं व 3/4, 7/8 पोक्सो एक्ट का दर्ज हुआ था। जिसमे ये फरार चल रहा था। आरोपी काफी चालाक प्रवृत्ति का है, जो पुलिस से बचने चेन्नई, केरल, पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में छिपता फिर रहा था।
एसपी चौधरी ने बताया कि आसूचना संकलन, तकनीकी एवं मुखबिर की मदद से आरोपी पप्पू मोग्या के गांव में आने की सूचना मिली। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व वृत्ताधिकारी वृत्त बारां ओमेन्द्र सिंह शेखावत के सुपरविजन एवं थानाधिकारी सदर हीरालाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से प्रकरण में अनुसंधान जारी है। इसके विरूद्ध पूर्व में भी दुष्कर्म, चोरी व आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध है। ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका कांस्टेबल अर्जुनराम व रिकेंश की रही है।

