Site icon 24 News Update

20 साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के मामले में 20 साल से फरार वांछित अभियुक्त किशन लाल माली को भीलवाड़ा के प्रतापनगर से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेन्ज उदयपुर द्वारा चलाये गये विशेष अभियान आपरेशन सुदर्शन चक्र में जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में तथा डीवाईएसपी बद्रीलाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा द्वारा एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल वीरेंद्र ,सुमित, राकेश की एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा 12 नवंबर को थाना कोतवाली निम्बाहेडा के वर्ष 2004 के गैंबलिंग एक्ट के मामले में वांछित अभियुक्त किशन माली पिता भेरू माली निवासी प्रतापनगर भीलवाड़ा को गैंबलिंग मामले में वांछित होने से गिरफ्तार किया गया जो पिछले 20 साल से अपनी सकुनत पर नहीं रहकर भीलवाड़ में ही अन्य पते पर रह रहा था जो कभी कभार ही गांव आता था जिसको पुलिस सूचना संकलन कर मुखबीर सूचना के आधार पर डिटेन कर बाद आवश्यक अनुसंधान के गिरफतार किया गया है। गिरफ्तारी में थाना भीम गंज जिला भीलवाड़ा के कानीस्टेबल कालू लाल बैरवा का भी विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version