Site icon 24 News Update

झालावाड़ जिले में थाना जावर पुलिस की कार्रवाई

Advertisements

24newsupdate जयपुर । झालावाड़ जिले में थाना जावर पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी मोहन उर्फ मोमन भील पुत्र माधो लाल (23) निवासी फतेहपुर थाना मृगवास जिला गुना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। नाबालिग की दस्तयाबी के लिए जिला पुलिस से 2100 का इनाम घोषित था, अपहर्ता नाबालिग को चार दिन पहले डिटेन किया जा चुका है।

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 26 मई, 2023 को परिजनों ने नाबालिग बेटी के रात के समय बिना बताए कही चले जाने का प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर थाना जावर में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने काफी तलाश की। उनके कार्यालय से अपहर्ता की दस्तयाबी के लिए 2100 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई। अपहर्ता की लगातार तलाश जारी थी।

तलाश के दौरान 18 मार्च, 2025 को सूचना तंत्र व मुखबिर से अपहर्ता के बारे में जानकारी मिलने पर विशेष टीम द्वारा अपहर्ता को डिटेन कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान में आरोपी मोहन ऊर्फ मोमन भील के खिलाफ अपहरण व 16 वर्ष से कम उम्र की नाबालिग के साथ बार-बार दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट का जुर्म प्रमाणित होने पर आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की गई।

कार्रवाई में थाना जावर से एसएचओ लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल धोलाराम, रामप्रसाद, राजवीर एवं थाना मनोहरथाना की महिला कांस्टेबल पूनम शामिल थी। कांस्टेबल धोलाराम की कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।

Exit mobile version