24 न्यूज अपडेट. सलूंबर। जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दिन हो या रात बदमाश लूटपाट की नीयत से राहागीरो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं । देर रात सराड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ोल गांव के एक किसान के साथ अज्ञात बदमाशों हमला कर दिया जिससे किस को गंभीर चोटे आई । और किस को घसीटते हुए झाड़ियां में फेंक दिया । जानकारी के अनुसार झाडोल निवासी नरेश कुमार पटेल पिता वीरेंद्र पटेल ने सराड़ा थाने में देर रात रिपोर्ट दी । जिसमें बताया कि उसके पिता वीरेंद्र पटेल गरीब रात 10 बजे डगीरा मोहल्ला झाडोल उसके घर से बाड़े की तरफ जा रहे थे । तभी रास्ते में कुछ अज्ञात युवक खड़े हुए थे जिन्होंने उनके ऊपर पत्थर से हमला कर दिया । उनके पास से जब में कुछ पैसे मोबाइल छीन लिया । इसके बाद गाली गलौज करते हुए उन्हें बदमाशों ने घसीटते हुए झाड़ियां में फेंक दिया । पास से गुजर रहे ट्रैक्टर ड्राइवर ने जब मौके पर पहुंचा और उन्हें छुड़वाया । परिजन को सूचना दी और उन्हें अस्पताल ले गए । पीड़ित ने रिपोर्ट देते हुए पुलिस से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
देर रात अज्ञात बदमाशों ने किसान के साथ की मारपीट, घसीट कर झाड़ियां में फेंका

Advertisements
