Site icon 24 News Update

मारपीट के आरोपी गिरफ्तार , झाडोल गांव में वीरेंद्र पटेल के साथ की थी मारपीट

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. सलूंबर जिले की सराडा थाना पुलिस ने 2 दिन पहले हुए झाडोल गांव में राहगीर के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है । सराड़ा थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि झाडोल निवासी नरेश पटेल थाने पर रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके पिताजी वीरेंद्र पटेल रात करीब 10 बजे अपने घर से बाड़े की तरफ जा रहे थे तभी बीच रास्ते में अनजान लड़कों द्वारा वीरेंद्र के साथ मारपीट कर दी जिससे उनको गंभीर चौटे आई । प्रार्थी की रिपोर्ट पर सराड़ा डिप्टी चांदमल सिंगारिया के निर्देश पर सराडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक पिता वालाजी मीणा निवासी गामडी जयसमंद सहित 2 बाल अपचारी को डिटेन किया है । मामले को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है ।

Exit mobile version