24 न्यूज अपडेट. जयपुर। राजस्थान में इस साल होने वाले आईफा अवार्ड 2025 से राज्य के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। यह आयोजन न केवल राज्य के पारंपरिक पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध करेगा, बल्कि नए पर्यटन स्थलों को भी एक नई पहचान मिलेगी। इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी। यह बात शनिवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में पत्रकारों के लिए आयोजित स्नेह भोज के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य आईफा अवार्ड जैसे बड़े आयोजन हर वर्ष राजस्थान में आयोजित करवाना है, ताकि प्रदेश में पर्यटन का विकास हो और अधिक से अधिक राजस्व अर्जित किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़े पत्रकारों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक सही और प्रभावी तरीके से पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम है। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट और अन्य सामयिक मुद्दों पर भी पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने पत्रकारों की समस्याएं सुनीं और उनके सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। इस आयोजन के जरिए सरकार ने यह स्पष्ट किया कि बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को राजस्थान में लाकर पर्यटन और आर्थिक विकास को नई दिशा देना प्राथमिकता होगी।
दीया कुमारी ने पत्रकारों को दिया स्नेह भोज

Advertisements
