Site icon 24 News Update

जाखम का पानी जयसमंद लाएंगे : दीया कुमारी,,,सलूंबर में भव्य स्वगत, थोड़ी देर में रोड शो

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. सलूम्बर। सलूम्बर उपचुनाव के तहत प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जावद स्थित कल्लाजी धाम पहुचीं, जहां दीया कुमारी का जबरदस्त स्वागत किया गया। जयसमंद की तलहटी में स्थित जावद में मेवल क्षेत्र के भारी संख्या में जनसैलाब दीया कुमारी को सुनने कल्लाजी धाम जावद पहुंचा। दीया कुमारी का इससे पूर्व देबारी से लेकर कुराबड़,जगत,जावद अदवास व जावद में जबरदस्त स्वागत हुआ। दीया कुमारी इससे पूर्व मिनी खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध जगत अंबिका माताजी के मंदिर गयी जहां अंबिका माताजी के दर्शन किये। यहां के मंदिर के पुरातत्व को निहारा और माताजी के समक्ष प्रदेश की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। बाद में जावद में मंच पर दिया का अभूतपूर्व स्वागत हुआ और लोगों ने अभिनन्दन किया। दीया कुमारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय विधायक अमृतलाल के हर सपने को राजस्थान सरकार पूरा करेगी और हम बजट में जो घोषणा की है वो अभूतपूर्व है। मेवल क्षेत्र व जयसमंद क्षेत्र को विकास से जोड़ा जायेगा और यहां विकास की गंगा बहेगी। अमृतलाल का सबसे बड़ा सपना था जाखम का पानी जयसमन्द को लाना वह राजस्थान सरकार ने पूरा किया है। इससे पूर्व उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर दीया कुमारी का भव्य स्वागत किया गया।

Exit mobile version