24 News Update उदयपुर। उदयपुर में महिला एवं बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानसिक उत्पीड़न के आरोपों के बाद विभाग ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की। डिप्टी सीएम दीया कुमारी के निर्देश पर सीडीपीओ विजयराज मीणा को उदयपुर से बाड़मेर के गुढ़ामलानी में स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं, तीनों पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं दृ आशा गुर्जर, नसीम बानो और उर्मिला सालवी दृ को उनके पदों पर वापस बहाल करने के आदेश जारी किए गए।
जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर को मीणा ने बिना किसी पूर्व नोटिस और पक्ष जाने, सोशल मीडिया के माध्यम से तीनों कार्यकर्ताओं को हटाया था। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें सेंटर और ऑफिस बुलाकर दबाव बनाया जाता था और नौकरी से हटाने की धमकियां दी जाती थीं। विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल हस्तक्षेप किया और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के निर्देश पर सख्त कदम, सीडीपीओ का ट्रांसफर, कर्मचारियों को किया बहाल

Advertisements
