Site icon 24 News Update

डीजे को लेकर हुई थी झड़प, दोनों पक्षों के 9 जनों को गिरफ्तार करने के बाद हुई शांति

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। मकर संक्रांति पर डूंगरपुर में डीजे बजाने को लेकर झड़प हुई जिसमें अब 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पतंगबाजी के दौरान दो समुदाय के युवकों में विवाद के बाद झड़प हो गई थी। रातभर पुलिस घाटी, फौज का बडला मोहल्ले में तैनात रही। पुराने शहर में तनावपूर्ण हालात सामान्य हो गए है। सुबह बाजार भी खुल गए। मकर संक्रांति पर फौज का बडला और घाटी मोहल्ले में पतंगबाजी के दौरान डीजे बजाने की बात को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया। दोनों समुदाय के युवक आमने सामने होने से तनाव हो गया था। माणक चौक, फौज का बडला, घाटी मोहल्ले में रातभर पुलिस गश्त रही। थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि इमरान (38) पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी चमनपुरा, शाहब (19) पुत्र साजिद कुरैशी, खुर्शीद (47) पुत्र शुजाउद्दीन कुरैशी, मोहम्मद अयान (19) पुत्र खुर्शीद ओर वजीम (31) पुत्र मकबूल हुसैन कुरैशी निवासी हाजीपुरा घाटी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे पक्ष से कृष्ण (20) पुत्र देवीसिंह गहलोत निवासी मालीवाड़ा, अमन (18) पुत्र चंद्रेश राठौड़ निवासी बांसडवाड़ा, अभी (18) पुत्र राकेश राठौड़ निवासी मोहला घाटी और मनीष (18) पुत्र विजयपाल खाट निवासी मालीवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version